Pakistan Player skipped Fitness test organised by Pakistan cricket Board. Most of the players of Pakistan didn't take participate in fitness test. Now, Pakistan cricket Board has decided to take action against those players. Babar Azam and Sarfraz Ahmed joined fitness test. New head coach Misbah-ul-Haq had stressed fitness will be paramount as he tries to lift standards.
पाकिस्तान क्रिकेट में इन दिनों बिरयानी पर जंग छिड़ी हुई है. खिलाड़ियों को बिरयानी खाने को नहीं मिल रहा है. और जो खिलाड़ी खा रहे हैं चुपके से, वो फिटनेस टेस्ट देने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं. ताजुब्ब होता है कि पाकिस्तान के नेशनल क्रिकेटर अपनी फिटनेस से कहीं ज्यादा तवज्जो बिरयानी को देते हैं. मिस्बाह उल हक़ के कार्यकाल में पहले तो पाकिस्तान को अपने ही घर में श्रीलंकाई टीम 3-0 से हराकर गयी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में भी पाक को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.खिलाड़ियों की फिटनेस बेहद खराब है. पीसीबी ने फिटनेस को लेकर कई नियम बनाए हैं, कई गाइडलाइन्स तैयार किये.
#PCB #PakistanCricketBoard #BabarAzam